Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पहले इकदिल ब्लाक बनाओ फिर हमारा वोट पाओ: दीपक राज

ब्यूरो संवाददाता

इकदिल/इटावा: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे शिविर ब्लाक का वॉल पेंटिंग कार्यक्रम 26 दिसंबर को हाईवे पर परसूपुरा से लेकर इकदिल तक पढ़ने वाले सभी फ्लाई ओवरों पर एवं हाईवे से जुड़ने वाले सभी लिंक मार्गो पर जो किसी न किसी मिशन इकदिल ब्लॉक की 50 ग्राम पंचायतों में आते हैं मिशन संयोजक दीपक राज ने बताया कि इन जगहों पर जैसा कि कार्यक्रम चल रहा है संध्या वोटर जागरूकता अभियान के तहत पहले इकदिल ब्लॉक बनाओ फिर हमारा वोट पाओ। ब्लॉक दो वोट लो। ब्लॉक नहीं वोट नहीं।

Etawah News: "First make an honest block then get our vote" reached village to village

ब्लॉक की घोषणा नहीं करती सरकार। तो हम करेंगे चुनाव बहिष्कार। जैसे नारों को लिखवा कर क्षेत्र के वोटरों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया गया। वॉल पेंटिंग द्वारा लिखवाए गए नारों का मुख्य उद्देश्य यही है कि यदि सरकार चुनाव से पूर्व इकदिल ब्लॉक की घोषणा नहीं करती है तो इस तरह के नारों पर यहां का वोटर अमल करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का बहिष्कार करेगा। पूर्व में जिस तरह से सत्याग्रह कार्यक्रम के साथ-साथ चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम चलाया गया था उसी प्रकार से शाम के समय लगभग 4 बजे ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को वोटर जागरूकता हैंडविल के द्वारा जागरूक किया जा रहा है साथ ही यह वॉल पेंटिंग का भी काम चल रहा है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स