Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: अधिशासी अधिकारी बकेवर अजय कुमार, स्वच्छ भारत मिशन इटावा द्वारा  सम्मानित किये गए

 

संवाददाता दिलीप कुमार

बकेवर/इटावा: ब्यूटी मंत्रा एवं समाज उत्थान समिति ,इटावा के सहयोग से नगर पंचायत बकेवर के हॉल में स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रकवि रामदास वर्मा (निर्मोही )की पुण्य स्मृति में अजय कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत ,बकेवर ,इटावा सहित समस्त स्टाफ ,सफाई नायको व कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सुनील कुमार डीपीएम एंव प्रमुख समाज सेवी- हरीशंकर पटेल – ब्राण्ड एम्बेसडर -स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा के सयुक्त कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र व फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया ।

Etawah News: Executive Officer Bakewar Ajay Kumar, honored Swachh Bharat Mission Etawah

हरीशंकर पटेल -संयोजक -सम्मान समारोह एवं ब्रांड एंबेसडर ,स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा सम्मानित कार्यकर्ताओं का उत्साहबर्धन करते हुए बताया की कोरोना काल में भी अजय कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बकेवर, की देखरेख में बकेबर नगर पंचायत के स्टाफ व समस्त सफाई कर्मचारियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कार्य किया यह कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। सुनील कुमार डीपीएम -स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)इटावा ने सम्मान समारोह के तदोपरांत समस्त सफाई कर्मियों तथा स्टाफ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए सफाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग में बताया की साफ – सुथरी सफाई समय से करते हुए साथ-साथ गीला सूखा तथा खतरनाक कूड़ा को अलग-अलग डस्टबीनों में आम जनता से लेने का कार्य करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप कुमार,सुधीर दीक्षित,अजान सिंह,सुकृत शरण,सुशील त्रिपाठी,अजब सिंह,राहुल पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स