Etawah News: इटावा-मैनपुरी-फरुखाबाद के लिए जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: इटावा से मैनपुरी तथा मैनपुरी से फर्रुखाबाद तक रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इस रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। रेलवे ट्रैक पर हुए विद्युतीकरण के कार्य को देखने के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त 3 मार्च को रेलवे लाइन का दौरा कर सकते हैं। मुख्य संरक्षा आयुक्त ने विद्युतीकरण के कार्य पर संतोष जताते हुये हरी झंडी दी तो मार्च से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन इटावा-मैनपुरी रेल लाइन पर शुरू हो सकता है।
इटावा स्टेशन से तीन नई ब्रांच लाइने शुरू की गई थी और इन तीनों पर सबसे पहले डीजल इंजन की ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। इटावा-भांडई- आगरा तथा इटावा- भिंड- ग्वालियर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद अब इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। जबकि मैनपुरी रेल लाइन पर अभी तक डीजल इंजन की ट्रेनें चल रही है। इटावा से मैनपुरी तथा मैनपुरी से फर्रुखाबाद तक रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य इसी माह पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि अब इस रेल लाइन पर भी जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।