Etawah News: इटावा स्काउट गाइड की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड गोल मार्केट महानगर के निर्देशानुसार जिला संस्था इटावा में स्काउट भवनमें जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिला मुख्य आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त बैठक में नोडल अधिकारी श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री शंभू नाथ उपस्थित हुए ।कार्यकारिणी की बैठक स्काउट प्रार्थना से प्रारंभ हुई और विगत वर्ष कार्यवाही की पुष्टि करते हुए आगामी वर्ष में जिला संस्था द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बैठक का एजेंडा के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कामिनी श्रीवास्तव ने बताया की संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर ढांचा खड़ा किया जाए जिससे प्रत्येक बच्चे तक स्काउटिंग की पहुंच हो जाए। एएसओसी शंभू नाथ ने बताया की जनपद के वित्तविहीन विद्यालयों में स्काउट दलों का पंजीकरण युद्ध स्तर पर प्रारंभ करते हुए संगठन को मजबूत किया जाए। उक्त बैठक की कार्यवाही का संचालन विपिन कुमार जिला संगठन आयुक्त ने किया।
बैठक में सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ,कोषाध्यक्ष श्री संजय शर्मा प्रधानाचार्य, श्री गुफरान अहमद प्रधानाचार्य ,डॉ उमेश यादव प्रधानाचार्य जिला सचिव श्री रविंद्र यादव उपस्थित रहे जिला मुख्य आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद ने प्रदेशीय पदाधिकारियों के समक्ष जिला संस्था की गतिविधियों जोकि कोरोना काल मे चलाई गई उन पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी सत्र में कार्य योजना को प्रभावी रूप से अमल में लाए जाने पर जोर दिया। जिला संस्था में आजीवन सदस्यों की सदस्यता बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने अपने विचार रखें आजीवन सदस्य संख्या बढ़ाने पर एकमत से सहमति बनी वित्तविहीन विद्यालयों में दल पंजीकरण पर सहमति बनी। विगत वर्ष कराए गएप्रशिक्षणो के प्रमाण पत्र अप प्राप्त होने पर खेद प्रकट किया गया प्रादेशिक पदाधिकारियों को इस ओर गंभीरता पूर्वक विचार करने पर सहमति बनी ।कार्यकारिणी बैठक में जनपद के ए एलटी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह जिला स्काउट मास्टर श्री अच्युत त्रिपाठी जिला गाइड कैप्टन श्रीमती संजू संखवार जिला संगठन आयुक्त श्रीमती आशीष गुप्ता गाइड/ स्काउट ,आईटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती स्वीटी मथुरिया संयुक्त सचिव श्री कुलदीप कुमार युवा स्काउटर डॉ ऋषि यादव ,श्री कमलेश कांत आदि उपस्थित रहे जिला सचिव श्री रविंद्र सिंह यादव ने प्रदेसी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए एजेंडा बिंदुओं को अक्षर सा लागू करने का आश्वासन दिया बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।