Etawah News: इटावा पुलिस की फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाकर की जालसाज़ी

इटावा संवाददाता
इटावा: जनपद की पुलिस ही साइबर क्राइम का शिकार बनती नजर आ रही है। साइबर क्रिमिनल के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने इटावा पुलिस के नाम से ही ठगी करनी शुरू कर दी है। बकायदा एसएसपी का फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया। व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है।
पुलिस के फर्जी अकाउंट से ठगी का मामला सामने आया है। इटावा पुलिस के नाम से क्रिमिनल्स ने फेसबुक पर बकायदा लोगो लगाकर एक अकाउंट बना लिया और लोगों को झांसे में लेकर ठगी का काम करना शुरू कर दिया। जालसाज इटावा पुलिस के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं। फेक आईडी भी वैसे ही तैयार की गई है जैसे कि इटावा पुलिस की फेसबुक आईडी बनी है। प्रोफाइल फोटो में इटावा एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह की फोटो लगी है और बैकग्राउंड फोटो भी वही इस्तेमाल की गई है।
व्यापारियों ने दी फर्जी अकाउंट की जानकारी
शहर के एक व्यापारी शरद त्रिवेदी से google pay, paytm चलाने की पहले बात पूछी और कुछ रुपए देने के लिए मैंसेजर पर मैसेज किए, जिसके बाद व्यापारी को ठगी का शक हुआ तो व्यापारी इस बात की जानकारी शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित, व संघठन के संरक्षक आकाश दीप जैन को दी, जिसके बाद व्यापार संगठन ने इटावा एसएसपी व एसपी सिटी को इसकी जानकारी दी।
जल्द होगी कार्रवाई
इटावा पुलिस के यूजर नेम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने पर इटावा पुलिस ने बताया कि 27 मई को एक अज्ञात व्यक्ति ने इटावा पुलिस की आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल लगे फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर “इटावा पुलिस” के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था। कार्रवाई की जा रही है।