संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : विद्युत विभाग को निजीकरण में जाने से बचाने के लिए विद्युत अधिकारी अब नियमित अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काट रहे हैं। शुक्रवार को भी तीन टीमों ने 115 बकायेदारों के कनेक्शन काट कर 15 लाख की वसूली कर ली तथा पांच लोगों पर बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज करा दिया। अधिशासी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने बताया कि टीम ने साढ़े 12 लाख बकाया के 49 कनेक्शन काट दिए तथा 9 लाख बकाया जमा कर लिया। इसी क्रम में दूसरी टीम ने 34 बकायेदारों के कनेक्शन काट कर 3 लाख का बकाया जमा करा लिया।

एक अन्य टीम ने भी लाइन पर इलाके से 32 कनेक्शन काट दिए और 3 लाख का बकाया जमा करा लिया। इस तरह से अधिकारियों की टीमें निरंतर अभियान चलाने में जुटी हुई है। समस्या समाधान शिविर आज शासन के निर्देश पर अब हर शनिवार को विभाग द्वारा समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में बिलो की खामियां व लाइन संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा। आज 33 केबी उपकेंद्र मैनपुरी फाटक, 33 केबी उपकेंद्र इंजीनियरिग कालेज, कालीवाहन के साथ ही उपखंड अधिकारी लव कुमार वर्मा द्वारा रामलीला रोड पर तथा उपखंड अधिकारी सचिन कुमार द्वारा भरथना चौराहा पर समाधान शिविर लगाए जाएंगे।