Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ईद की खरीदारी को बाजारों में उमड़ी भीड़, प्रशासन रहा सतर्क

जनवाद संवाददाता

इटावा: रमजान के मुबारक महीने के आखिरी दिन मतलब होता है कि अब रमजान का बरकत वाला महीना खत्म। आने वाली ईद की तैयारियां शुरू हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में दुकानें न के बराबर ही खुलीं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते देश के कई हिस्सों में बंदी की घोषणा की जा चुकी है। जहां अब तक बाजारों में गिने चुने लोग नजर आ रहे थे वहीं अब बाजारों में सन्नाटा पसरा पड़ा है। बुधवार को शहर की दुकानों में उपलब्ध सामानों की खरीदारी हुई। सुबह से ही राजागंज, तहसील चौराहा, रामगंज, साबितगंज, न्यूहिद टाकीज वाली रोड पर लोग निकले और सैंवई, खजूर आदि की खरीदारी की। महिलाएं भी खरीदारी के लिए घरों से निकलीं। हालांकि कोरोना के चलते नये कपड़े, जूते आदि सामान की खरीद न के बराबर हो रही है।

Etawah News: Eid shopping crowds in markets, administration alert

साप्ताहिक बंदी के चलते ईद-उल-फितर के मौके पर सबसे ज्यादा खाया जाने वाला व्यंजन सैवई व अन्य खाद्य पदार्थों की भी बिक्री प्रभावित हो रही है। पिछले साल की ही तरह इस बार भी लोगों के ज्यादा मिलने जुलने पर पाबंदी रहेगी। इसलिए सभी लोगों ने बस रस्म अदायगी भर के समान की खरीदारी की है। हालांकि घरों में बनने वाले व्यंजनों के लिए महिलाओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों में भी हर बार की तरह ईद को लेकर खासा उत्साह है। बड़े लोगों ने इस बार भी अपने लिए न सही लेकिन बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े जरूर मंगाए हैं। कोरोना काल में कालाबाजारी और मनमानी करने वालों पर स्थानीय प्रशासन सख्त दिखाई दिया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स