Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  राज्य सरकार की ई -डिस्ट्रिक्ट सेवायें अब कॉमन सर्विस केन्द्रों पर भी होंगी उपलब्ध

संवाददाता रिषीपाल सिंह
राज्य सरकार की ई – डिस्ट्रिक्ट सेवाएं अब आपको सरकारी शुल्क पर आपके नजदीकी सीएससी सेंटर पर उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद इटावा मे बतौर डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर के रूप मे नियुक्त किया जा चुका है। स्थानीय जनता को राज्य सरकार की ई -डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबन्धित 7 विभागों की 22 सेवाएं और इंटीग्रेटेड 29 विभागों की 233 सेवाएं मिलेंगी। इसमें मुख्य रूप से आय प्रमाण पत्र, मूल निवास , जाती प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, म्रत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, सभी प्रकार के पेंशन आवेदन आदि जैसी सेवाएं निर्धारित सरकारी शुल्क पर आवेदन किया जा सकेगा।

ई-डिस्ट्रिक्ट (CSC3.0) जनसेवा केंद्र पंजीकरण की प्रक्रिया:

सीएससी जिला प्रवन्धक आकाश सोनी, सौरभ पाठक एवं जिला समन्वयक मनीष कुमार ने सयुंक्त रूप से बताया कि जिले मे राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त (आय जाति, निवास आदि) जनसेवा केंद्र चलाने के लिये इच्छुक व्यक्ति के पास निर्धारित ग्राम पंचायत की वैध सीएससी आईडी होना आवश्यक है। जिन के पास सीएससी आईडी नहीं है उन्हे सर्वप्रथम सीएससी आईडी पंजीकरण हेतु https://register.csc.gov.in/ वेबसाईट पर जाकर अपने को पंजीकृत कर सीएससी आईडी प्राप्त करनी होगी। उसके पश्चात ही वह अपने ग्राम पंचायत मे राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त (आय जाति, आदि ) जनसेवा केंद्र का पंजीकरण कर सकेगें। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त ई -डिस्ट्रिक्ट सेवा (आय जाति, निवास आदि ) जनसेवा केंद्र पंजीकरण निःशुल्क है।

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी/वाईफाई चौपाल) के बारे में,

जिला समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा जनपद इटावा मे कॉमन सर्विस सेंटर संचालित है जहाँ विभिन्न प्रकार कि शासकीय तथा गैर सरकारी सेवाएं दी जा रही है, जिसमे प्रमुख रूप से बैंकिंग का कार्य ,सम्मान निधि ,किसान मानधन योजना ,श्रम विभाग के पंजीकरण ,आयुष्मान कार्ड बनाना, बिजली के बिल जमा करना ,प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन ,जीवन प्रमाण पत्र , पैन कार्ड आवेदन, जीवन बीमा , वहाँ बीमा आदि 200 से ज्यादा प्रकार कि सेवाएं दी जाती है जिले मैं सातवीं आर्थिक गणना का कार्य भी सीएससी के माध्यम से हुआ है एवं प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट घर घर फाइबर योजना को भी सीएससी संचालक वाई फाई चौपाल के माध्यम से गाँव तक पहुंचा रहे है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स