Etawah News: नशे में धुत्त ट्रक चालक ने खड़े डम्फर में दी टक्कर।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत कस्बा बसरेहर के कल्लाबाग के पास इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब नशे में धुत्त एक ट्रक चालक ने खड़े डम्फर में टक्कर मार दी। घटना स्थल पर मौजूद डम्फर चालक बंटू ने बताया कि घटना रात्रि के लगभग 12 बजे की है जब वह बरेली की तरफ से डम्फर संख्या UP75BT3209 से आ रहे थे तभी उनके डंपर का डीजल पाइप लीक होने से डीजल समाप्त हो गया।
डीजल लेने के लिए उनका साथी चालक अंकित पास के ही पेट्रोल पंप से डीजल को लेने चला गया और वह डम्फर के पास था तभी इटावा की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या UP25CT3596 ने डम्फर में टक्कर मार दी। जिस समय घटना हुई उस समय पुलिस की गाड़ी भी मौके पर मौजूद थी जो डंफफ के खड़े होने का कारण पता कर रही थी। और बंटू पुलिस को डम्फर खड़े होने का कारण बता रहा था तभी यह दुर्घटना घटित हो गयी जिसमे पुलिस प्रशासन भी बाल बाल बच गया। तथा अन्य कोई हताहत नही हुआ। बसरेहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार जी ने ट्रक व उसके चालक एवं परिचालक को हिरासत में ले लिया है। अभी तक किसी की भी तरफ से कोई तहरीर नही दी गयी है।