Etawah News: ट्राले के टायर फटने से अनियंत्रित ट्राला दुकान में घुसा, चालक की मौत

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाईवे से मौरंग लेने जा रहे ट्राले का अगला टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित ट्राला सर्विस रोड के डिवाइडर से टकराकर रैलिंग तोड़कर एक दुकान में घुस गया। इस दौरान कूदकर जान बचाने की कोशिश करने वाले एटा जिला निवासी 35 वर्षीय चालक की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात 9 बजे के करीब हाईवे स्थित गोरख ढावा से पहले आगरा की ओर से इटावा जा रहे ट्राले का अगला टायर अचानक फट जाने से ट्रॉला अनियंत्रित हो गया और सर्विस रोड के डिवाइडर से जा टकराया जिससे वहां लगी लोहे की रेलिंग भी टूट गई। इसी दौरान करीब 35 वर्षीय चालक किसी तरह जान बचाने के लिए कूदने के प्रयास में उलझ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक हादसा होते देख फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे थाना कोतवाली जसवंतनगर से उपनिरीक्षक राजवीर सिंह राजपूत, कांस्टेबल सलमान, शशांक ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौके से मिले मोबाइल के आधार पर एटा जनपद निवासी परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ट्रॉला चालक का नाम यशवीर पुत्र रणवीर सिंह यादव निवासी नगला खना थाना अवागढ़ जिला एटा बताया है।
मृतक के छोटे भाई रवीश ने बताया कि ट्रॉला चालक उसका भाई यशवीर फिरोजाबाद से इटावा की ओर ट्रॉला में मौरंग लाने के लिए निकला था जिसकी यहां दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी बंटी और 7 वर्षीय बेटा आर्यन 4 वर्षीय बेटा प्रियांश को रोता बिलखता छोड़ गया है।