Etawah News : कोरोना से डरें नहीं, सावधानी परतें और जरूरत पड़ने पर जांच टीम का सहयोग करें

गुलशन कुमार इटावा : जनपद के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना सर्विलांस प्रभारी डा. सुशील कुमार का कहना है कि सर्विलांस टीमें जांच करने जब आपके द्वार जाएं तो उनका सहयोग करें। कोरोना को हल्के में न लें और उससे डरें नहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के विषाणु हाथों के माध्यम से मुंह तक जाते हैं। तंबाकू खाना तथा बार-बार थूकना खतरनाक होता है। जब भी समय मिले हाथों को अधिक से अधिक बार साबुन से अच्छी तरह से धुलें। हाथों को बार-बार मुंह तक न ले जाएं।
★ इन बातों में बरतें सावधानी
तंबाकू का निकोटिन शरीर में निकोटिन रिसेप्सटर बनाता है। इससे कोरोना वायरस तेजी से चपेट में ले लेता है।
जगह-जगह थूकने से जूता-चप्पल व पैरों से वायरस घर तक पहुंचता है।
नमी में वायरस अधिक समय तक जिदा रहता है।
इसकी चपेट में घर के बुजुर्ग व महिलाएं भी चपेट में आ रही हैं।
तंबाकू, सिगरेट , गुटका से संक्रमण तेजी से बढ़ता है।