Etawah News: Dogs scratching dead cattle, department unknown
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: छुट्टा गोवंशों को आश्रय देना सरकार की प्राथमिकता में है। इसी उद्देश्य से जिले के विभिन्न इलाके में कई पशु आश्रयस्थल बनाए गए हैं, लेकिन इनमें पशुओं की देखरेख ठीक से नहीं हो रही है। संचालकों की लापरवाही, पशुपालन विभाग की सुस्ती और प्रशासनिक अमले की अनदेखी के कारण आए दिन मवेशी मर रहे हैं। मोडल तहसील से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मृत गोवंश को कुत्ते और चील कौवे नोंचकर खा रहे हैं। बावजूद इसके महकमा अंजान बना हुआ है।
एक तरफ योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा और उनके पालन पोषण का ठोस दावा कर रही है तो दूसरी और तमाम गोवंश हाईवे पर काल के गाल में समा रहे हैं इसी तरह का एक मामला हाईवे के किनारे देखने को मिला जब एक मृत गोवंश के शरीर को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं यह देख मानवता शर्मसार सी महसूस हो रही थी गाय मां समान होती है और मां की सेवा रक्षा करना हमारा कर्तव्य है गो मृत्यु के बाद उसके शरीर को उचित अंत्येष्टि या निस्तारण करना चाहिए किंतु प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में आए दिन हादसों के बाद गोवंश के मृत शरीर इस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त मृत गोवंश का प्रशासन को शीघ्र ही पता करना चाहिए वह किस गौशाला के नाम पर दर्ज हैं लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उस मृत गोवंश की मौत किसी दुर्घटना के कारण हुई या फिर ठंड की वजह से यह तो पोस्टमार्टम होने पर ही पता चलता आए दिन ऐसी घटनाएं होना बहुत ही शर्मनाक है न तो प्रशासन इस बात को संज्ञान में लेता है ना ही आम व्यक्ति क्योंकि किसान गोवंश से बहुत ही परेशान हो चुका है क्योंकि उनकी फसलों को यह रात में बर्बाद करते हैं किसान रात में जाग जाग अपनी फसलों की रक्षा करते हैं इस कारण किसान भी बहुत परेशान हैं।