Etawah News: DM and SSP inspected the polling booth
संवाददाता महेश कुमार
इटावा: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी श्रुति सिंह और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने केके महाविद्यालय में मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान के के महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह समेत कई अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
मताधिकार का प्रयोग करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो,इस बाबत कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान दंगा कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई होगी। मतदाताओं को शराब या रूपये देकर लुभाने वाले प्रत्याशी सीधे जेल जायेंगे। आपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति किसी भी प्रत्याशी के एजेंट नहीं बनाये जायेंगे। उन्होंने जनपदवासियो से अपील की कि मतदाताओं पर दबाव बनाने व शराब या रूपये बांटने वाले प्रत्याशियों की सूचना पुलिस को दे।