Etawah News: आशा निकेतन में दिव्यांगजन दिवस धूमधाम से मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आलमपुर हौज स्थित आशा निकेतन विशेष विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बिशप स्वामी थामस पडियाथ का आशा निकेतन के निदेशक फादर रोशन ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विशप थामस पडियाथ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा आशा निकेतन द्वारा बच्चों के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों तथा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं पोटेटो रेस, म्यूजिकल चेयर, बिल्डिंग गेम, पिकिंग द बॉल्स, फिलिंग द बॉटल आयोजित हुईं। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।कार्यक्रम को संपूर्ण कराने में आशा निकेतन विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।बच्चों के अभिभावकों की उपस्थित व सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।




