संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद खंड आगरा शिक्षक-स्नातक निर्वाचन-2020 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं शौचालय, महिलाओं पुरुषों हेतु पृथक क़तार व्यवस्था सहित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्वाचन अधिकारी एवं सहायकों को निर्देश दिए हैं कि मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो और कोरोना का भी ध्यान रखा जाए इस तरह की व्यवस्था की जाए।