दिलीप कुमार इटावा । मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव पर मानव निर्मित कारक ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है। प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया गया।

जिसमें जिलाधिकारी जे.बी.सिंह कचहरी परिसर में नीम का पौधा रोपित करते हुए कहा कि शुद्ध हवा ,पानी के लिए पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। जिले के लगभग सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता अर्पित की।