Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: किसान संगठनों द्वारा पूरे देश मे 26 मई को काला दिवस मनाने के आह्वाहन के बाद जिला प्रशासन हुआ अलर्ट 

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: कल 26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसान संघठनो द्वारा पूरे देश मे काला दिवस मनाने के आह्वाहन के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस प्रदर्शन के दौरान काले झंडे फहराना, बाह में काली पट्टी बांधना, पुतला दहन, ज्ञापन इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं।

किसानों के आंदोलन के देखते हुए जिले की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों और जिले के अंदर आम जनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिये कड़ी व्यवस्था की गई है। साथ ही रेल यातायात और बस सेवा को प्रभावित होने से रोकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिये भी कड़े प्रबंध किए गए है। जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों को पुलिस अधिकारियों के साथ अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये निर्देशित किया गया है।

आपको बता दे कि 26 मई को किसानों के इस प्रदर्शन के छह महीने हो जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार बनाने के सात साल पूरे होने के अवसर पर यह हो रहा है। किसान संगठन इसे काला दिवस के तौर पर मनाएंगे। बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो मार्च के तहत पानी की बौछारों और अवरोधकों का सामना करते हुए बड़ी संख्या में किसान 26 नवंबर को दिल्ली की सीमाओं पर आए थे। आगे के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी के करीब टीकरी, सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर पर देश भर से हजारों किसान आ जुटे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स