Etawah News: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड इटावा के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा के तत्वावधान में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान राजू राणा के आदेशानुसार, राजेन्द्र प्रसाद जिला मुख्य आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावाके निदेँशन तथा रविन्द्र सिंह यादव जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा के सहयोग से आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आज दिनांक 26 मार्च 2021 को चंद्रपुरा के एक विद्यालय में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक बृजेश कुमार तिवारी एवं मुख्य अतिथि श्री बी के पाल प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज इटावा रहे ।
विपिन कुमार जिला संगठन आयुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा, डॉ सुनील कुमार सिंह , श्री कुलदीप कुमार संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।उक्त कार्यक्रम में फायर बिग्रेड सब इंस्पेक्टर श्री सुभाष चंद हमराही प्रेम कुमार , सरोवर ,संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे ।
सुभाष चंद्र ने फायर एक्सीडेंट का मॉक ड्रिल किया , घायल व्यक्ति को किस प्रकार से निकालना तथा सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के उपाय बताये डा0 सुनील कुमार ने अपने वक्तव्य में प्राथमिक सहायता किस प्रकार से उपलब्ध कराई जाए जिससे किसी पीड़ित की जान बचाई जा सके बताया। कुलदीप कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान पर अपना वक्तव्य दिया उन्होंने समाज में नशा किस प्रकार से अपनी जड़ें फैला रहा है तथा उससे कैसे बचा जा सकता है के उपाय सुझाए । विपिन कुमार ने संस्था द्वारा कराए जा रहे सामाजिक कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया तथा संक़मक रोगों से कैसे बचा जा सकता है बताया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समाज में आपसी सामंजस्य बनाए रखने पर बल दिया तथा दूसरों की सहायता के लिए तैयार रहने का आग्रह किया कार्यक्रम के आयोजक राघवेंद्र कुमार लिंकन ने सभी अतिथियों को बैज अलंकरण कर स्वागत किया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए ।
कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार ने किया तथा आयोजक राघवेंद्र कुमार लिंकन ने सभी अतिथियों तथा सहभागिता करने आए लगभग 200 ग्रामीणों ,छात्रों ,बुजुर्गों का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए । कोरोना काल में जिन शिक्षकों ने घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा प्रदान की उन सभी शिक्षक साथियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।