Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: घरों में विराजित गजानन गणेश को आज अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी।

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा: विकास खंड जसवंतनगर में गत गणेश चतुर्थी से घरों में विराजित गजानन गणेश को आज अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी। गणपति वप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ की गूंज के साथ भक्त आशान्वित थे। गणपति फिर आएंगे और उनके विघ्नों का नाश कर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे, आज अनंत चतुर्दशी होने के कारण सभी जगह स्थापित गणेश भगवान विदा किये गए।

Etawah News: Devotees bid farewell to Gajanan Ganesh, who is enshrined in the homes, today with tearful eyes.

हालांकि विदाई का यह क्रम कई दिनों से शुरू हो गया था। जसवंतनगर के मुख्य विसर्जन स्थल भोगनीपुर नहर के सिरहौल पुल पर दोपहर से लेकर शाम तक गणेश मूर्तियों का विसर्जन चलता रहा। एक अनुमान के अनुसार 100 से ज्यादा मूर्तियां विसर्जित की गईं। नगर के समाजसेवी, सैफई महोत्सव के प्रबंधक वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता पत्रकार के टीचर्स कॉलोनी स्थित आवास पर विराजित साढ़े चार फुट ऊंची गणपति की मूर्ति एक रथ पर सवार होकर प्रोटोकोल के तहत पहुंची तो बहुत सारे भक्त भावविह्वल हो गये।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, डॉ कैलाश यादव, राजवीर सिंह यादव, सौरभ गुप्ता, अनमोल गुप्ता, श्याम मोहन गुप्ता, हरिमोहन राजपूत, प्रमोद गुप्ता, सीमा गुप्ता, इंदिरा गुप्ता, दीपाव्रत गुप्ता आदि ने मूर्ति को जलप्रवाह कर गणेश जी को विदाई दी। विसर्जन स्थल वाले पल पर चाकचौबंद पुलिस व्यबस्था थी।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स