संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: इटावा से कर्री बीना मार्ग पर स्थित गावँ केशोपुर बैनी थाना सैफई निवासी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय शाक्य जो इसी गांव के निवासी हैं, ने बताया है कि जब वह शहर से अपने घर के लिए गांव में घुसे तो देखा गांव का मुख्य मार्ग मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया गया है, जब गांव में पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि सुनील कुमार, सतराम, अखिलेश, रामसनेही, हरि ओम, जगदीश, कमलेश एवं राधेश्याम आदि ने मिलकर यहां पर मिट्टी पड़वाई है और साथ में गालियां भी दे रहे थे।
अध्यक्ष जी ने आगे बताया कि उन्होंने सैफई पुलिस थाने को खबर की तो वहां से पुलिस आई लेकिन उन्होंने कोई सक्रिय भूमिका नहीं अदा की और यह कहकर चले गए कि इस मामले को हम सुबह देखेंगे जबकि जिस मार्ग पर मिट्टी पड़ी है वह गांव का मुख्य मार्ग है लोगों के आवागमन में परेशानी आ रही है।