Etawah News: Dedication of Neuro Women's Ward in University of Medical Sciences Saifai.
आशीष कुमार
इटावा/सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के तीसरे तल पर बने न्यूरो महिला वार्ड का लोकापर्ण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अलग से न्यूरो महिला वार्ड के बन जाने के बाद न्यूरो समस्याओं से ग्रसित महिलाओं के लिए बेहद सहूलियत होगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में एक तरफ जहाॅ पूरा विश्व कोविड महामारी से जूझ रहा है वहीं इसके साथ-साथ कुछ बीमारियाॅ वेहद खामोशी से लोगों के अन्दर जगह बनाती जा रही है। इसमें कई न्यूरो सम्बन्घित बीमारियाॅ भी है। इसका प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या तथा स्वास्थ्य के प्रति बरती गयी लापरवाही है। महिलायें भी बडी संख्या में इन बीमारियों की चपेट में आ रही हैं। महिलाओं में स्ट्रोक, सिरदर्द, अल्जाइमर, डिमेंशिया, पार्किसन रोग की समस्या में हाल के दशक में इजाफा हुआ है।
चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह ने बताया कि न्यूरोलाॅजी विभाग के अन्र्तगत संचालित नये न्यूरो महिला वार्ड में न्यूरो बीमारी से ग्रसित महिलाओं को एडमिट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोविड के नये वेरियेंट ओमिक्रोन को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी बाहर से आने वाले मरीजों के लिए पूरी तरह कोविड-19 प्रोटोकाॅल को फाॅलो करना अनिवार्य बना दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक तथा बिना कारण के सामान्य-जन अस्पताल आने से बचें। जरूरी होने पर ही अस्पताल आयें। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह न्यूरोलाॅजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 संदीप कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।