Etawah News: एक नवविवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: धौलपुर खेड़ा एक गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक नवविवाहित महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
देर शाम धौलपुर खेड़ा गांव निवासी संजय उर्फ संजू भुर्जी की 21 वर्षीय पत्नी सोनी का शव कमरे के अंदर सीलिंग फैन के लिए लगी बल्ली में साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। मृतका की शादी साल भर पहले ही हुई थी। मृतका जनपद मैनपुरी के घिरोर थानांतर्गत रतवा गांव निवासी सुरेश सक्सेना की पुत्री थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने भैंस बेचने को लेकर मारपीट करने के बाद सोनी की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाई जिसने बारीकी से निरीक्षण करते हुए नमूने एकत्रित किए। बाद में एसएसआई दिनेश कुमार यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के पहुंचते ही ससुराली जन फरार हो गए थे। देर रात समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी। हालांकि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।