Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार |

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: आगरा के पिनाहट से लखना मंदिर झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार उदी से चकननगर मार्ग पर गहरे गड्ढे में गिरी। 10 लोगों की मौत और दर्जनों श्रद्धालु घायल मौके पर पहुंची पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया
एसएसपी बृजेश सिंह समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया घायलों की बड़ी संख्या से जिला चिकित्सालय में हड़कंप मचा जिला चिकित्सालय में डॉक्टर स्टाफ समेत मौजूद दरोगा सिपाहियों ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से उतारकर वार्ड में भर्ती कराया जिला चिकित्सालय में डीएम श्रुति सिंह एसएसपी बृजेश सिंह सीएमओ एन एस तोमर एसपी सिटी प्रशांत कुमार एसडीएम सदर सिद्धार्थ सीओ सिटी राजीव कुमार सहित कई स्पेक्टर दरोगा समेत कई थानों का पुलिस बल मौजूद