Etawah news: शराब व अशिक्षा समाज के लिए अभिशाप

लेखक: महाशक्ति प्रदेश अध्यक्ष
शराब व अशिक्षा समाज का सबसे बड़ा अभिशाप है। अशिक्षा के अभाव में लोग जागरूक नहीं हो पा रहे हैं और शराब के नशे में धुत होकर अपने तथा परिवार के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। शराब पाबंदी और लोगों को शिक्षित करने से ही समाज का विकास संभव है। उक्त बातें संस्था अधिकारों की ताकत के प्रदेश अध्यक्ष श्री महाशक्ति ने कही। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियां, शैक्षणिक स्तर में सुधार, शराब बंदी, बाल विवाह, केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का पालन करने आदि पर विशेष बल दिया गया। समाज में शराब बंदी पर समाज पूर्ण रूपेण तैयार है। समाज के सारे लोग शराब नहीं पीने का कसम खाए।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने लिखते है कि कोरोना संक्रमण के चलते यह एक अच्छा मौका है जब हम अपने समाज को शराब मुक्त कर सकते हैं परंतु सरकार द्वारा शराब के ठेकों को खोले जाने की अनुमति को देखते हुए मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि जितने भी नशा मुक्ति अभियान चल रहे हैं सब व्यर्थ में चल रहे हैं वो सभी निरर्थक है क्योंकि आज यह सिद्ध हो गया कि सरकार ही जिम्मेदार है जो आज तक शराब से हमारे समाज को छुटकारा नहीं मिल पाया।
जहां प्रत्येक व्यक्ति इस लॉक डाउन के चलते पारिवारिक आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान है तनाव में है वही सरकार ने उसे तनाव मुक्ति हेतु शराब के रास्ते खोल दिए हैं तथा आप ही समझ सकते हैं इसके क्या दुष्प्रभाव होगें। वैसे भी लोगों के घर बर्बाद है और घर बर्बाद होंगे। अतः मैं सरकार से निवेदन करता हूं तत्काल प्रभाव से इस फैसले को वापस लेते हुए शराब के ठेकों को बंद करने की कृपा करें।