संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: भले ही कोरोना के संक्रमण की दर अब थम गयी, मगर खतरा टला नही है। कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं भी हल्के में नही ली जा सकतीं। स्टेट बैंक में आनेवाले हर ग्राहक का कोरोना टेस्ट हो रहा है। ऐसे में सार्वजनिक स्थान, बैंक, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि हॉटस्पॉट बन एक बार फिर इस महामारी को फैलाने में संवाहक बन सकते है।
इसी के मद्देनजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जसवंतनगर ने अपने ग्राहकों की फौरी कोविड टेस्टिग की व्यवस्था अपनी ब्रांच में प्रवेश द्वार पर कर रखी है। बैंक के हर ग्राहक को मास्क लगाना, हाथों को सेनिटाइज करना अनिवार्य किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम हर ग्राहक का कोविड एन्टीजिन टेस्ट यहां ग्राहक के बैंक शाखा में प्रवेश करते है। हर रोज 200 से 300 ग्राहकों का टेस्ट हो रहा और जो कोरोना निगेटिव निकलते, उन्हें ही अपना बैंक कामकाज निबटाने के लिए विभिन्न काउंटर्स पर जाने दिया जाता।
शाखा प्रबंधक दलजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान देश भर में बैंक कर्मी बहुत ही बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव हुए थे तथा कइयों ने असमय अपनी जान गंवा दी थी। ऐसे में हमारी बैंक में कोविड टेस्ट की ऑन स्पॉट व्यवस्था की गई है। इससे ग्राहक भी मुफ्त में टेस्ट करा सकेंगे साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षित लेनदेन व बैंक कार्य संपादित कर सकेंगे। उन्होंने बताया की जिन ग्राहकों ने वेक्सीन लगवा ली है। उन्हें टेस्ट करवाने के लिए बैंक में बाध्य नही किया जायेगा। अबतक बैंक में आये 3000 से ज्यादा ग्राहकों का एन्टीजिन टेस्ट हुआ है।