Etawah News : कांग्रेस कार्यकर्ता 26 सितंबर को विद्युत विभाग की अघोषित कटौती, बसूली के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन- पल्लव दुबे

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पल्लव दुबे ने प्रेस नोट जारी करते हुए बयान दिया कि विद्युत विभाग इस भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती, कोरोना काल में भी उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए दबाव बनाने, लगे हुए विद्युत मीटरों से अपेक्षाकृत ज्यादा रीडिंग आने, बढी हुई विद्युत दरों, तथा वसूली के नाम पर धन उगाही का काम कर रहा है।
शहर कांग्रेस कमेटी इटावा द्वारा दिनांक 26-9-2020 को सुबह 11.00 बजे से शहर के मुख्य विद्युत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन सड़कों पर उतर कर नगरपालिका चौराहे से नौरंगाबाद चौराहा शास्त्री चौराहा होते हुए विधुत विभाग कार्यालय तक किया जाएगा और जो भी फीडर हैं अघोषित विद्युत कटौती कर रहे हैं उनका भी घेराव लगातार किया जाएगा।
बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। रातों में भी बिजली न मिलने से उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। वही छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदारों में बिजली विभाग के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है।
प्रशासन जल्द से जल्द विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित करें कि वह जनता को आने वाली इन समस्याओं का निदान करें वरना जनता के हित में कांग्रेस पार्टी आंदोलन होगी उन्होंने जनता जनार्दन से भी अपील की है कि वह इन मुद्दे पर जागरूक हों और इस कार्यक्रम को सफल बनाऐं।