संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सेविन हिल्स इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान भारती द्वारा प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कक्षा 9 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। दिनांक 17/08/2021 को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।जिसका विषय था “भारत के महान वैज्ञानिक”। अपने भाषण में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों के जीवन परिचय तथा उनकी प्रेरणात्मक जीवन शैली पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कशिश 9C ने प्राप्त किया तथा चित्रांशी 9C एवं सुरभि 12 द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग में आदित्य प्रताप सिंह चौहान 12B प्रथम,सक्षम दुबे 9A एवं अंश यादव 11 A के द्वितीय तथा उत्कर्ष 11A के तृतीय स्थान पर रहे, निर्णायकों की भूमिका सम्मानीय के.के.सर तथा प्रवीन सर ने निभायी। दिनांक 18/08/2021 को इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 4 टीम A,B,C,D बनायी गयी इसमें टीम के विजेता रही जिसमें अंश यादव 11A, आदित्य प्रताप 12B, क्षितिज 10A तथा अर्पित 10A ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में साधना मैंम ने क्विज मास्टर तथा संचालक की भूमिका निभायी।
शोभित सर स्कोरर थे तथा माननीय के के सर मुख्य अतिथि थे टीम B तथा D द्वितीय स्थान पर रहे तथा टीम C को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ दिनांक 19/08/2021 को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर प्रथम दुबे रहे,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमश सौम्या 10 तथा दिव्या चौहान 11 रहे। दिनांक 24/08/2021 को स्लोगन लेखन हुआ जिसमें प्रथम स्थान प्रथम दुबे 10A को मिला। द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः स्नेहा चौहान 12A से तथा दिव्या चौहान 12 रही। प्रधानाचार्य श्री सौरभ दुबे जी ने विजय छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के प्रभारी श्री अभिषेक मिश्रा सर थे।