Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: कपड़ा, जूता, ईट भट्टा पर बढ़ी जीएसटी स्वीकार नहीं: व्यापार मंडल

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के व्यापारियों ने जिला अधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री सीतारमण को बढ़ी हुई जी एस टी दर वापसी की माँग की। व्यवहार मंडल आपसे मांग करता है जीएसटी विभाग द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की दर बढ़ाई जा रही हैं जिसके कारण देश में पूरा व्यापार चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है कपड़ा जूता एवं ईट भट्टा पर जीएसटी की दरें 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई है बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए आम लोगों के इस्तेमाल में आने वाले फुटवियर रेडीमेड कपड़ा जूता ईट भट्टा आदि पर जीएसटी की दरों को ना बढ़ाया जाए।

सरकार द्वारा जीएसटी लगाए जाते समय वायदा किया था की एक देश एक टैक्स जबकि जीएसटी काउंसिल द्वारा लगातार वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में वृद्धि की जा रही है जिससे व्यापारी ही नहीं आम जनमानस की कमर महंगाई से टूट गई है करोना काल से अभी तक व्यापारी उबर नहीं पाया है ऊपर से जीएसटी की बढ़ी दरों से महंगाई बढ़ेगी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा आता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मांग करता है संशोधन करके बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए जीएसटी की दरें जो कपड़ा जूता ईट भट्टे पर बढ़ाई गई हैं उसे व्यापारी को स्वीकार नहीं है देश हित में इसे वापस लिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी लल्लू वारसी जिला मंत्री इकरार अहमद बृजेश मिश्रा संजीव राजपूत विकास शाक्य गणेश प्रसाद अग्रवाल संतोष कुमार वर्मा धर्मेंद्र चौधरी नगर महामंत्री उपदेश मिश्रा लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाह युवा जिला प्रभारी उत्तम सिंह प्रजापति लाइनपार प्रभारी आलोक गुप्ता युवा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर आकाशदीप गौर आदि व्यापारी मौजूद रहे।