Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कपड़ा, जूता, ईट भट्टा पर बढ़ी जीएसटी स्वीकार नहीं: व्यापार मंडल

ब्यूरो संवाददाता 
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के व्यापारियों ने जिला अधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री सीतारमण को बढ़ी हुई जी एस टी दर वापसी की माँग की। व्यवहार मंडल आपसे मांग करता है जीएसटी विभाग द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की दर बढ़ाई जा रही हैं जिसके कारण देश में पूरा व्यापार चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है कपड़ा जूता एवं ईट भट्टा पर जीएसटी की दरें 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गई है बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए आम लोगों के इस्तेमाल में आने वाले फुटवियर रेडीमेड कपड़ा जूता ईट भट्टा आदि पर जीएसटी की दरों को ना बढ़ाया जाए।
Etawah News: Increased GST on cloth, shoe, brick kiln not acceptable: Business Board
सरकार द्वारा जीएसटी लगाए जाते समय वायदा किया था की एक देश एक टैक्स जबकि जीएसटी काउंसिल द्वारा लगातार वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में वृद्धि की जा रही है जिससे व्यापारी ही नहीं आम जनमानस की कमर महंगाई से टूट गई है करोना काल से अभी तक व्यापारी उबर नहीं पाया है ऊपर से जीएसटी की बढ़ी दरों से महंगाई बढ़ेगी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा आता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मांग करता है संशोधन करके बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए जीएसटी की दरें जो कपड़ा जूता ईट भट्टे पर बढ़ाई गई हैं उसे व्यापारी को स्वीकार नहीं है देश हित में इसे वापस लिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी लल्लू वारसी जिला मंत्री इकरार अहमद बृजेश मिश्रा संजीव राजपूत विकास शाक्य गणेश प्रसाद अग्रवाल संतोष कुमार वर्मा धर्मेंद्र चौधरी नगर महामंत्री उपदेश मिश्रा लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाह युवा जिला प्रभारी उत्तम सिंह प्रजापति लाइनपार प्रभारी आलोक गुप्ता युवा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर आकाशदीप गौर आदि व्यापारी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स