Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : कोरोना महामारी के बीच सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा खुलने लगे कोचिंग सेंटर

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: कोरोना महामारी के बीच विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए कुछ कोचिंग सेंटर, इंस्टीट्यूट व ट्यूशन संचालक सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कक्षाओं का संचालन करने लगे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने अभी कोरोना महामारी के मद्देनजर शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद कोचिंग संचालक चोरी-छिपे फीस के चक्कर में बच्चों को बुलाने लगे हैं। खास बात यह है कि इस मामले में प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अनजान बने हुए हैं।

Etawah News

◆ सड़कों पर सुबह शाम दिखतें बैग टांगे बच्चे
जिले की कई कॉलोनियों और बाजारों में कुछ कोचिंग सेंटर व ट्यूशन सेंटर चल रहे हैं। शहर की मुख्य रोड पर सुबह से शाम तक सैकड़ों बच्चे बैग लेकर घूमते नजर आते हैं। इसके बावजूद अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं। केन्द्र व राज्य सरकार ने अपनी गाइड लाइन में स्पष्ट किया है कि कोरोना महामारी के चलते अभी स्कूल शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं संचालित नहीं की जा सकती है। 21 सितम्बर से जिज्ञासा समाधान के लिए अभिभावक की अनुमति लेकर विद्यालय जाने की अनुमति जरूर दी गई है, लेकिन कक्षा शिक्षण की स्पष्ट मनाही है। इसके बावजूद कोचिंग सेंटर वाले बीते कुछ दिनों से कक्षा संचालित कर रहे हैं।

Etawah News

बढ़ रहा संक्रमण, फिर भी बेपरवाह
प्रदेश सहित जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद कुछ शिक्षण संस्था संचालक बेपरवाह होकर सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थी भी बिना मास्क घूमते नजर आते हैं। आगरा रोड पर बैग लेकर घूम रहे, प्रवीण कुमार, सुरजीत, अंकिता आदि से जब बात की तो उन्होंने बताया कि तकरीबन दो हफ्ते से कोचिंग में पढऩे के लिए बुलाया जा रहा है। कोरोना में कक्षा संचालन की मनाही के बारे में पूछने पर छात्रों ने बताया कि उन्हें तो सर ने अब प्रतिदिन पढऩे आने के लिए कहा है।

विभाग का क्या कहना?
इनका कहना है… अभी कक्षा संचालन की अनुमति नहीं है। इस संबंध में सभी निजी व सरकारी स्कूलों को पत्र भी जारी किया गया है। कोचिंग व ट्यूशन सेंटर पर कक्षा संचालन होने की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स