Etawah News : जिले के वरिष्ठ पत्रकार की उपचार हेतु भर्थना सीओ चन्द्रपाल ने की आर्थिक मदद

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद इटावा के वरिष्ठ एवं आज तक न्यूज चैनल के पत्रकार साबिर शेख जो कि लम्बे समय से कैंसर जैसी बीमारी से पीडित चल रहें है जिनका उपचार मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ मे चल रहा है जिसमें उनकी 06 कीमीथैरैपी होनी है। धनाभाव और आर्थिक तंगी के चलते कैन्सर जैसी घातक बिमारी से जूझते हुये मृत्यु से संघर्ष कर रहे है, यह वरिष्ठ कलमकार पहले जैसा जीवन लौट आने की उम्मीद में एक-एक पल का इंतजार कर रहा है।
जिस कारण पत्रकार साबिर शेख को आर्थिक स्थित खराब हो रही है, जिसमे आज जनपद इटावा पुलिस के क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा उनकी सहायता हेतु 1,40,000(एक लाख चलिश हजार) रुपये की आर्थिक मदद कर मानवीय कार्य किया गया है जिसकी पत्रकार बंधु एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा काफी सराहना भी की जा रही है ।
सीओ चन्द्रपाल जी द्वारा कैंसर से जूझ रहे पत्रकार की आर्थिक मदद उस समय की गई जब आजतक न्यूज़ चैनल जैसी बड़ी संस्था से भी पत्रकार को किसी भी प्रकार की कोई मदद नही मिल रही थी, श्री चन्द्रपाल जी द्वारा इस सराहनीय कार्य को कर के एक बार फिर से जनता की नजरों में खाकी का सम्मान बढ़ा गया है, और जनमानस भी अब फिर से कहने लगा है कि “खाकी सब की साथी“