Etawah News: सीएमओ ने रघुकुल अस्पताल का पंजीयन रद्द किया, मरीज जिला अस्पताल शिफ्ट

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित रघुकुल हॉस्पिटल में 13 जुलाई की रात प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में सीएमओ ने अस्पताल का पंजीयन निलंबित कर दिया। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराने की बात कही है। इकदिल क्षेत्र के मानिकपुर अड्डा आसाई गांव निवासी जय प्रकाश सिंह ने पत्नी शिल्पी को मंगलवार शाम रघुकुल हॉस्पिटल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। बेटी को जन्म देने के बाद शिल्पी की अस्पताल में मौत हो गई थी।
परिजनों ने डॉक्टर व कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही व हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर न करने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने जय प्रकाश व अन्य तीमारदारों के साथ मारपीट भी की थी। इस मामले में सिविल लाइन थाने में अस्पताल के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
महिला की मौत के मामले को सीएमओ डॉ. भगवानदास ने संज्ञान में लेकर अस्पताल का पंजीयन निलंबित कर दिया। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल रघुकुल हॉस्पिटल का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल में मौजूद पांच मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।