Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : पुलिस थानों से लेकर कार्यालय तक चला सफाई अभियान

दिलीप कुमार इटावा: रविवार को सुबह पुलिस कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन, सभी थाने, पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक अपने अपने कार्यालय की सफाई की। एसपी से लेकर पुलिस के अधिकारी, थानेदार और सिपाही भी इस सफाई अभियान में जुटे रहे ।

Etawah News

जनपद एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों के साथ ही कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को दो घंटे का श्रमदान कर सफाई करने का निर्देश दिया था। उन्होंने आदेशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालय थाना व चौकियों की सफाई करने के साथ ही वहां के प्रभारी उसका वीडियो व फोटो बनाकर उनके वाट्सएप ग्रुप भी अपलोड करेंगे, ताकि पता चल सके कि कहां-कहां साफ सफाई हुई और कौन-कौन लोग श्रमदान में शामिल हुए।

एसएसपी रविवार की सुबह सात बजे स्वयं श्रमदान के लिए अपने कार्यालय पर पहुंचे। उनके आने से पूर्व ही पुलिस कार्यालय के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी के साथ ही कर्मी भी आ गए थे। एसएसपी ने जहां अपने कार्यालय की स्वंय सफाई शुरू की तो वहीं सभी शाखाओं के कर्मी व प्रभारी भी सफाई अभियान में जुट गए। कार्यालय के साथ ही कार्यालय परिसर की सफाई की गयी। इसी के साथ ही सभी थाने व चौकियों पर भी सफाई की गयी। एसएसपी ने कहा कि सफाई अभियान के तहत अगर सभी लोग जागरूक हो जाए तो अपने घर और संस्था के साथ-साथ गली मोहल्ले की गंदगी दूर होगी और स्वच्छ नजर आएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज से ही लोगों का स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स