Etawah News: जिले के चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : जनपद में स्थित मिशनरी कैथोलिक चर्च में शनिवार को ईसाइयों का बड़ा त्यौहार क्रिसमस काफी धूमधाम से मनाया गया। 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्म के मौके पर क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। इसी दिन से बड़े दिन की शुरुआत होती है जिसे लोग बड़े दिन के रूप में भी मनाते हैं। आज के दिन क्रिसमस ट्री एवं गिरिजा घरों को झालर, कैंडल एवं आकर्षक लाइटों से सजाया गया था। वहीं इस मौके पर सांता क्लॉज के द्वारा बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। यह दिन बच्चों के लिए काफी उत्साह का दिन माना जाता है।
इस मौके पर फादर ने बताया कि प्रभु यीशु का 2000 वर्ष पहले जन्म हुआ। इसके 600 वर्ष पूर्व ही नवी ईसाईं ने भविष्यवाणी की थी की एक कुंवारी कन्या पुत्र प्रसव करेगी। जिसका नाम इमानुअल होगा। जिसका मतलब है ईश्वर हमारे साथ है वही भविष्यवाणी 25 दिसंबर को पूरी हुई और भगवान यीशु का जन्म हुआ। भगवान यीशु के जन्म से पूरी दुनिया में सभी समुदाय के लोगों में खुशी एवं शांति का संदेश पहुंचा। इनके जन्म के मौके पर सभी समुदाय के लोग इनकी पूजा एवं प्रार्थना करते हैं। प्रभु यीशु के जन्म दिन को केक काटकर काफी धूमधाम से मनाया गया। और काफी आकर्षक ढंग से क्रिसमस ट्री एवं गिरजाघर को सजाया गया।
शुक्रवार की रात्रि भगवान यीशु के जन्म से पूर्व प्रार्थना की गई और जन्म के बाद रात्रि 12 बजे केक काटा गया। जिसके बाद एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हुए हर्षोल्लास के साथ डांस आदि कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्रिसमस का त्यौहार सभी धर्म के लोगों के लिए शांति का पैगाम है। क्रिसमस के मौके पर चर्च में लोग प्रार्थना में शामिल हुए। वहीं इस मौके पर सिस्टर सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे एवं अभिभावक शामिल थे। इस अवसर पर बच्चों को प्रभु यिशु के बारे में बताया गया।