Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: विकासखंड जसवंतनगर के अंतर्गत आने वाले केस्त ग्राम के पास शिवपाल सिंह महाविद्यालय में आज क्रिसमस डे के उपलक्ष में डीएलएड एवं बीएड प्रशिक्षुओं ने विद्यालय में प्रोग्राम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविधायलय के सह प्रबंध निदेशक अभिषेक यादव मोनू जी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ पर दीप प्रज्वलित कर किया।केक काटकर मैरी क्रिसमस डे बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। समस्त संकाय के के छात्र छात्राओं ने क्रिसमस डे के उपलक्ष में बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो बहुत ही शिक्षाप्रद थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार ने किया।
इस उपलक्ष पर बच्चों ने सभी लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया कि व्यक्ति को अपने कार्य में हमेशा व्यस्त रहना चाहिए, क्योंकि हम अगर कार्य में व्यस्त नहीं रहेंगे तो हमें कुछ न कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अध्ययनरत छात्रों ने इस बार अपने द्वारा तैयार किरदारों से एक अलग ही संदेश दिया। क्योंकि जब तक व्यक्ति अपने जीवन में इन किरदारों से सीख नहीं लेगा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता ।अध्ययनरत छात्रों ने हम लोगों को अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए भी एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किए एवं पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए संदेश दिया क्योंकि आज के समय में पर्यावरण भी एक समस्या बनता जा रहा है क्योंकि दूषित पर्यावरण भी व्यक्ति की जीवन में जहर घोलने का काम कर रहा है, इसलिए बच्चों ने तुलसी पूजन या घर-घर में तुलसी लगवाने पर भी विचार किया एवं यही संदेश उन लोगों ने दिया।
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी, सह प्रबंध निदेशक श्री अभिषेक यादव जी,प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव जी, शिक्षा संकाय असि. प्रोफेसर संजय कुमार,श्रीमती संध्या बघेला,श्रीमती स्नेहलता, श्री प्रमोद कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री जितेंद्र कुमार, श्री रजनीश कुमार,श्री योगेन्द्रवीर सिंह, श्री शिव प्रताप सिंह, श्री राहुल सिंह,श्री अजय बघेल,श्री विजय प्रताप, श्री विकास जैन, सुश्री मंतसा, श्री कल्याण सिंह, श्री गुरु बचन सिंह, श्री आदित्य पांडेय उपस्थित रहे।