संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: ज्वैलर्स को वोट डालने जाना पड़ा महंगा। कोतवाली थाना क्षेत्र के चौगुर्जि निवासी ज्वैलर्स अजय पांडे के घर पर चोरो ने किया हाथ साफ। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के भतौरा के मूल निवासी अजय पांडे पंचायत चुनाव में मतदान के लिये शनिवार शाम को अपने परिवार के साथ अपने गांव भतौरा गए हुए थे। सूना घर पाकर चोरो ने मकान में हाथ साफ कर दिया।
घर की छत से जीने के रास्ते नीचे आकर इत्मीनान से कमरों के दरवाजो के कुंडे काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अजय पांडे की जसवंतनगर में सुनार की दुकान है। अजय पांडे ने बताया कि 3 अंगूठी, 2 मंगल सूत्र, 1 चेन, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, 80 हज़ार नकद पर चोरो द्वारा हाथ साफ किया गया है।