Etawah News: चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2: महंगा पड़ा टॉस जीत कर विरोधी टीम को बल्लेबाजी सौंपना

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/चकरनगर: चंबल के बीहड़ों में चल रही 14 दिवसीय चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 के सातवें दिन चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउंड पर लहरौली और माधोगढ़ टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
लहरौली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया माधोगढ़ टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि लहरौली टीम के कैप्टन का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि वह पिच के मिजाज और विरोधी टीम की क्षमता को सही आंक नहीं पाए।
बल्लेबाजी करते हुए माधोगढ़ टीम ने 9 विकेट के नुकसान से 103 रन बनाये। माधोगढ़ टीम के ओपनिंग बैट्समैन राजा ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। माधोगढ़ टीम के विक्रम ने जहां 20 रन बनाये वहीं लहरौली के 2 विकेट झटके।
जवाब में उतरी लहरौली टीम लक्ष्य से बहुत पहले 66 रन पर ही सिमट गयी। लहरौली टीम की तरफ से दीपक ने जहां 28 रन बनाये वहीं तीन विकेट लिए। मैन आफ द मैच माधोगढ़ टीम के खिलाड़ी विक्रम रहे। उन्हें चंबल क्रिकेट लीग आयोजन समिति की तरफ से सुरेश सिंह चौहान ने ट्राफी दी।