Etawah News: जसवंतनगर में खुला चाय गरम पॉकेट कैफ़े

आशीष कुमार
इटावा: चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में जाकर ले सकते है इसका आनंद अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अब जसवन्तनगर में ही लीजिए गुणवत्तापूर्ण फ़ास्ट फ़ूड एवं अन्य का आनंद जसवंतनगर में फ़ास्ट फ़ूड और चाय के लिए चाय गरम पॉकेट कैफ़े की शुरुआत की गयी। यह कैफ़े जसवंतनगर के कॉलेज हब चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में प्रारम्भ हुआ है जिसका आनंद क्षेत्र वासियों के साथ साथ कॉलेज के बच्चे भी ले सकेंगे। इसकी जानकारी ग्रुप के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने देते हुए बताया कि ग्रुप के बच्चों और जसवंतनगर के लिए ग्रुप प्रांगण में चाय गरम पॉकेट कैफ़े का शुभारंभ किया गया है। इसमें सभी को विभिन्न प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड, पेय,शेक, कॉफी और विभिन्न प्रकार की चाय की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताता की चाय गरम कैफ़े लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य इसकी गुणवत्ता है। स्वास्थ्य इंसान का सबसे बड़ा गहना होता है। एक पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही अपनी पूरी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा का प्रयोग कर सकता है। और छोटे शहर में अक्सर आम जनमानस की यह शिकायत रहती है कि हमारे यहाँ कोई घूमने, खाने पीने और बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था नही है।
क्षेत्र वासियों को यह कैफ़े अपनी व्यवस्थाओ से उनकी इस शिकायत को दूर करने का पूर्ण प्रयास करेगा।कैफ़े के शुभारंभ पर कैफ़े का उद्धघाटन पी सी एफ डायरेक्टर एवं संतोष भुवनेश कोल्ड स्टोरेज के डायरेक्टर डॉ0 भुवनेश चंद्र यादव ने किया। इसके उपरांत हवन पूजन करके कैफ़े का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर ग्रुप चेयरमैन डॉ0 ब्रजेश चंद्र यादव ने कहा अब सभी अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिफ्रेशमेंट, पार्टी इत्यादि कैफ़े में जाकर आसानी से कर सकते हैं। और साथ ही कॉलेज में हमेशा से ही प्रत्येक क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। और इसके लिए कॉलेज ने अपना हर संभव प्रयास किया है। चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो, पढ़ाई के क्षेत्र में हो या अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं के क्षेत्र में हो। क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा संबधी सभी व्यवस्थाएं उनके शहर में ही प्राप्त हो सके इसके लिए कॉलेज लगातार प्रयास कर रहा है। ग्रुप में इस समय इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। और इन सभी बच्चों के पूर्ण विकास का पूर्ण ख्याल रखा जा रहा है। कैफ़े न केवल बच्चो के लिए खुला रहेगा बल्कि इसके साथ ही इसकी सुविधा और व्यवस्था का आनन्द अन्य लोग भी ले सकेंगे और कैफ़े द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी।
इस मौके पर कॉलेज से डॉ0 संदीप पांडेय, विशुन दयाल प्रजापति, गौरव यादव , गौरव भदौरिया, अशांक यादव, डॉ0 जितेंद्र कुमार, डॉ0 राकेश सैनी, रीमा शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार , मधुर श्रीवास्तव आदि लोग उपस्तिथ रहे।