Etawah News: हाइवे पर गाय को बचाने में कार डिवाइडर से टकराई, कार सवार की मौत
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाईवे पर तक़रीबन शाम 8 बजे इटावा की ओर से आ रही आई टेन कार संख्या UP 75 U 5154 अचानक सामने आये गायों के झुण्ड को बचाने में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिसमे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इटावा से जसवंत नगर को जाते समय जैसे ही कार एचपी पैट्रोल पंप व कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तभी गायों का एक झुंड अचानक सामने से निकल आया तो कार चालक गुलाबबाड़ी मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय देवेंद्र पुत्र गोपाल कृष्ण पांडेय जो कैस्त स्थित प्रेम पैलेस मैरिज होम के मुनीम हैं उन्होंने कार को कंट्रोल कर दुर्घटना बचाने की काफी कोशिश की किंतु एक गाय से जोरदार टक्कर हो गई और कार पूरी तरह पलटकर डिवाइडर पर खड़ी हो गई।
दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाय और कार में सवार कैस्त निवासी उक्त मैरिज होम के चौकीदार 50 वर्षीय चंद्रभान उर्फ पप्पू कठेरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक देवेन्द्र बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सीएचसी लाया गया जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया है।



