Etawah News: गाय को बचाने में कार व मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो जख्मी।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: सराय भूपत के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर के 2:30 पर जसवंत नगर से कुदरकोटर जा रही मोटरसाइकिल की भिड़ंत आवारा गाय को बचाने के चक्कर में एक कार से हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए तथा बाइक व कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने हेलमेट पहने हुए थे जिससे उनकी जान बच गई।
कुदरकोट निवासी टिंकू पुत्र जसराम अपनी मोटरसाइकिल (UP75AH1101) से अपने एक अन्य साथी के साथ जसवंतनगर से बापस घर जा रहे थे तभी सरायभूपत के पास अचानक एक गाय उनकी मोटरसाइकिल के सामने आ गयी जिसे बचाने के चक्कर मे वह जसवंतनगर निवासी हिमांशु पुत्र संजय अपनी कार संख्या UP75X0995 से अपने परिवार के साथ कानपुर जा रहे थे उनकी कार से टकरा गई जिसमें वह व उनका साथी घायल हो। मोटरसाइकिल व कार छतिग्रस्त हो गए।
जहां एक तरफ सरकार आवारा गायों के लिए गौशाला खोलने का काम कर रही है लेकिन फिर भी आवारा गाय भारी संख्या में सड़को व शहर के आस पास देखी जा सकती है। जिनसे रोज कहीं न कहीं कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है। जिसमे गाये व आने जाने वाले घायल होते रहते है कई वार तो इंसान व गायो की दुर्घटना में मृत्यु भी हो जाती है।
जब सरकार ने इन आवारा जानवरो को एक वसेरा प्रदान किया है तो क्यों वह सड़को पर आवारा घूमती रहती है। जिससे सरकार की गौशाला योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जिस पर सरकार को भी गंभीर होने की आवश्यकता है।




