Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कस्बा बसरेहर में चोरी करते हुए रंगे हाथों चोर गिरफ्तार।

संवाददाता रिषीपाल सिंह

जनवाद टाइम्स की खबर का असर

इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर में आज सुबह एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कस्बा बसरेहर में मन भावति कुंवरि जन सहयोगी इण्टर कॉलेज के समीप सुभाष शाक्य की किराने की दुकान है जिसका ताला तोड़कर चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथों पड़ोसी दुकानदारों द्वारा पकड़ लिया गया। सुबह के समय कोहरे में सुभाष शाक्य की किराने की दुकान का शटर तोड कर दुकान में रखा कीमती सामान चोरी कर रहा था तभी पास की दुकानदारों को संदेह हुआ कि यह मोटरसाइकिल यहां क्यों खड़ी है देखने पर पता चला कि चोर दुकान के अंदर से सामान निकाल कर बाहर लाया जैसे ही वह बाहर आकर मोटरसाइकिल पर सामान रखने लगा पास के दुकानदार एकत्र हो गए और उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया तथा दुकानदार सुभाष शाक्य के बेटे सौरभ शाक्य को फोन कर के सूचित किया, तथा पुलिस को भी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नागेंद्र पाठक मौके पर पहुंचे और चोर को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में चोर ने अपना नाम ऋषभ यादव पुत्र नर्वेश यादव निवासी बसरेहर बताया तथा उसे चोरी के इल्जाम में जेल भेज दिया। कस्बा के व्यापारियों का कहना है कि अभी 4 दिन पूर्व प्रमोद कुमार सविता की दुकान पर चोरी हुई थी जिसमें इस पर भी शक की सुई घूम रही है पुलिस अगर कड़ाई से पूछताछ करती तो कस्बा में दर्जनों चोरियों का खुलासा तथा कई मोटरसाइकिल और साइकिलों की चोरी का खुलासा होता, तथा व्यापारियों का यह भी मानना है कि कुछ लोग पुलिस को गुमराह करने का कार्य कर रहे है, तथा व्यापारियों को ही शक के घेरे में लाने का कार्य कर रहे है।
वहीं थानाध्यक्ष महोदय से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि चोर से सख्ती से पूछताछ की गई थी जिसमे उसने कोई और अपराध स्वीकार नही किया है। तथा यह भी बताया कि पुलिस को कोई गुमराह नही कर सकता, सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए गस्त और बड़ा दी गयी है तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है जिससे कस्बे में अमन शांति बनी रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स