Etawah News: District General Secretary of BSP resigned from his post
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव बादशाह राजपूत ने आज अपना इस्तीफा इटावा जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही उन्होंने पार्टी पर यह आरोप लगाए हैं कि पार्टी मान्यवर कांशीराम जी के विचारधाराओं का अपमान कर रही है जिस से आहत होकर वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
राजपूत जी का आरोप है कि मान्यवर कांशीराम जी की विचारधारा जिसकी जितनी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी को दरकिनार कर जनपद इटावा व औरैया की 6 विधानसभा सीटों में पिछड़ी जातियों की संख्या बहुतायत होने के बावजूद भी एक भी सीट पिछड़ा वर्ग को नहीं मिला है साथ ही संगठन में भी पिछड़ी जाति की भागीदारी बहुत कम है।
मैंने आज तक बहुजन समाज पार्टी में पूर्ण विचारधारा के साथ तन मन धन अर्पित करते हुए कार्य किया है लेकिन पार्टी मान्यवर कांशीराम जी की विचारधाराओं का अपमान कर रही है जोकि उचित नहीं है। बादशाह राजपूत जी से दूरभाष यंत्र पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मैं कल सुबह 10:00 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं।