Etawah News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना सैफई पर 01 दिन की थानेदार बनी बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मोहिनी यादव

संवाददाता आशीष कुमार
जनपद इटावा के थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत हैवरा डिग्री कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मोहिनी यादव को आज थाना सैफई पर 01 दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया थानाप्रभारी सैफई द्वारा थाना कार्यालय, माल खाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, लॉकअप व भोजनालय का निरीक्षण किया तथा थाना सैफई पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से बातचीत की गयी । इसके उपरान्त कु0 मोहिनी द्वारा थाना पर आये आगन्तुकगणो की समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तराण हेतु सम्बन्धित हल्का इन्चार्ज व बीट आरक्षी को निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाने पर आने वाली बालिकाओ को दिशा निर्देश दिये गये तथा स्वयं को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा उपस्थित छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112, 1076, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नम्बर 181 इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकरी दी गई
इसके उपरांत थानाप्रभारी को थाना सैफई पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल रूबी के द्वारा 14 दिवस आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया और बताया कि उसके पिता की तबीयत अत्यधिक खराब है एवं घर में कोई जिम्मेदार व्यक्ति न होने के कारण उसका घर जाना अति आवश्यक है।
1 दिन की थानेदार थाना प्रभारी मोहनी यादव द्वारा महिला कांस्टेबल की समस्याओं को गंभीरता से समझ कर महिला कांस्टेबल को 10 दिन के अवकाश की संस्तुति कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को अग्रसारित किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा महिला कां0 की समस्या को ध्यान में रखते हुए 01 दिन की थानेदार कु0 मोहिनी यादव द्वारा अग्रसारित किए का अवकाश को स्वीकृत कर महिला कॉन्स्टेबल को 10 दिवस का अवकाश दिया गया