Etawah News : लॉकडाउन तोड़ने वाले दुकानदारों के कटे चालान

मनोज कुमार राजौरिया : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी। पुलिस ने ऐसे ही कुछ दुकानदारों के चालान भी किए। इसके साथ ही साफ शब्दों में कहा कि लॉकडाउन को दुबारा तोड़ते पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम इंद्रजीत सिंह ने लॉकडाउन 4 के नियमों के तहत कस्बा क्षेत्र में दुकानों के खोले जाने के दिन निर्धारित किए हैं। इसके बाद भी कई दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। नपा कर्मचारी व पुलिस विभाग की टीम ने कस्बा के आजाद रोड, बालूगंज, सब्जी मण्डी, हनुमान गली का निरीक्षण किया। जिसमें नियम तोड़कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं आजाद रोड पर चालू की गई कपड़ों की सेल करने वाले व एक आटो मोबाइल की दुकान का चालान भी किया गया। कार्यवाही के दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह, नपा कर्मी अरविन्द रावत, अमित कुमार पोरवाल, मोहित यादव, मान सिंह, पंकज दुबे, नवनीत कुमार मौजूद रहे।