Etawah News: कम्बल वितरण एवं मेडिकल केम्प का आयोजन।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/सैफई: सैफई ब्लॉक के ग्राम छितौनी में ऐस के सिंह उर्फ़ गुड्डू यादव जी के जन्मदिन के उपलच्छ में कम्बल वितरण समारोह व मेडिकल केम्प का आयोजन कराया गया जिसमें कि जरूरत मंद लगभग 250 लोगों को शर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गर्म कम्बल बांटे गये साथ ही आगरा से आये डॉक्टर विकास चौधरी व ए के राजपूत जी की टीम दवाइयों सहित उपस्थित रही। उनकी टीम ने मुख्यतह: नाक, कान, गले, जोड़ो के दर्द आदि से पीड़ित मरीजों को सही परामर्श देते हुए निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
आपको बता दें माननीय गुड्डू यादव जी का जन्मदिन 1 जनवरी को होता है और इसी दिन हर वर्ष वो समाज के कार्यों में कुछ ना कुछ योगदान करते हैं। किसी कारण वश कार्यक्रम 1 जनवरी को न होकर आज आयोजित हुआ। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति के वाइस चेयरमैन व जस्टिस फॉर राइट फाउंडेशन के फाउंडर श्री गौरव यादव बड़ोसिया व डॉक्टर विशाल यादव मुख्य रूप से संचालन का हिस्सा रहे। उनके साथ साथी (सदस्य),अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति भरत सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नितिन उपाध्याय, तरुण, प्रिंस, अभिषेक भदौरिया, ओम ठाकुर, मनीष यादव, अंकुर, अक्षय ,अभिषेक तोमर,आदि उपस्थित रहे।