दिलीप कुमार : इटावा में भाजपा नेताओं व कार्याकर्ताओं ने कुरूसेना बार्डर पर बाहर से पैदल आने वाले लोगों के लिए सहायता शिविर लगाया। शिविर में इन जरूरतमंदों को चप्पल, जूता, कपड़े व खाने पीने का सामान वितरित किया गया।
हाईवे से पैदल आने जाने वाले लोगों को पार्टी नेताओं ने सहयोग कर कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में पार्टी कार्यकर्ता आगे भी हर सम्भव सहयोग जरूरतमंदों को करेंगे।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ,मनीष यादव, जिला मंत्री राजकमल यादव जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता , शिवाकान्त चौधरी , प्रशान्त राव चौब, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी , जिला मंत्री जितेंद्र

गौड , चक्रेश जैन, रजत चौधरी , राहुल राजपूत ,ब्रजवीर यादव लाला, अजय यादव, विवेक भदौरिया, उमेश शाक्य, आलोक यादव, शिवपाल धाकरे, उदल राजपूत, विकास यादव, अवनीश शाक्य, सीटू यादव मौजूद रहे।