Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : भाजपा सांसद, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज से मिले, समस्याओं से कराया अवगत

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: सांसद रामशंकर कठेरिया ने इटावा रेलवे स्टेशन पर इलाहाबाद मंडल के डी आर एम मोहित चंद्रा से मुलाकात कर रेलवे की अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर मुलाकात की सांसद रामशंकर कठेरिया ने मुख्यता स्टेशन परिसर में अन्य प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए एक नया ब्रिज बनाने एवं बुजुर्गों के लिए स्वचलित सीढ़िया (एस्केलेटर) को लगाने की प्रमुखता से मांग रखी,
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष रईसउद्दीन राईन ने सांसद के माध्यम से डी आर एम से अजमेर शरीफ जाने के लिए इटावा स्टेशन पर अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग रखी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष अजय धाकरे, विमल भदौरिया, महासचिव प्रशांत राव चौबे, सीपू चौधरी आदि मौजूद रहे।