Etawah News: नगरपालिका परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा नेता महेश गुप्ता ने नगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य को एक आवेदन देकर पालिका से संबंधित तमाम सूचनाएं मांगी हैं।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, महामंत्री पंकज कुमार शाक्य, युवा भाजपा नेता बबलू यादव, दयाराम भूरे उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य से मिले और नगर पालिका मे बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया। श्री गुप्ता ने पिछले 3 साल का ब्यौरा मांग कर नगर पालिका परिषद की नींद उड़ा दी है। उन्होंने पालिका में तैनात कर्मचारियों की संख्या नाम व पदनाम दैनिक वेतन भोगी संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी का ब्यौरा ज्वाइनिंग तिथि व तैनाती स्थल आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को किस संस्था कंपनी के जरिए रखा गया उसकी चयन प्रक्रिया का पूर्ण विवरण एवं भुगतान की स्थिति कितना भुगतान किया गया और कितना बाकी है। उन्होंने नगर में बने सामुदायिक शौचालयों की संख्या उनके रखरखाव पर व्यय तथा वहां तैनात कर्मचारियों के नाम और पेयजल टंकियों के रखरखाव पर व्यय तैनात कर्मचारियों के नाम पर भुगतान की स्थिति और पालिका अध्यक्ष व पालिका कर्मियों के परिजन नजदीकी एवं रिश्तेदार कर्मचारियों के नाम पते भी मांगे हैं। उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने उन्हें सूचना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।