Etawah News: सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार किसान की इलाज के दौरान मौत

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर बीती शाम छिमारा रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई, छिमारा तिराहा स्थित नगला पुल निवासी करीब 45 वर्षीय किसान हृदेश कुमार पुत्र गीतम सिंह यादव बीती शाम 8 बजे छिमारा रोड पर अपनी होंडा सीडी 110 बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी किसी तरह अचानक उनकी बाइक दुर्घटनग्रस्त हो गई जिससे उनके सिर और चेहरे में गंभीर चोट आईं थीं और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना कर घायल किसान को सैफई पीजीआई भिजवाया था जहां उपचार चल रहा था। दोपहर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया वह अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। घर में पत्नी संगीता देवी 14 व 11 वर्षीय बेटा अर्पित व अक्षय और 8 वर्षीय बेटी प्राची सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।