Etawah News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग लेकर निकाली बाइक रैली

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्रीय मांग लेकर मंगलवार को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी व पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वावधान में बाइक रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न इलाको से गुजरता हुई यह रैली मुख्यालय में खत्म हुई।
कलक्ट्रेट पर पत्रक सौंप मांग को लेकर पदाधिकारियों ने हुंकार भरी। रैली में शामिल शिक्षक व कर्मचारी नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। अध्यक्ष व संयोजक की अगुआई में रैली में शामिल लोगों ने आवाज बुलंद की। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की मांग लेकर काफी दिन से संघर्ष किया जा रहा है लेकिन शासन स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मांग लेकर अब कर्मचारी व शिक्षक शांत नहीं बैठेंगे। प्रमोशन में पांच वर्ष की बाध्यता खत्म की जाए। जांच के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली जब तक नहीं हो जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा। आज प्रदेश के समस्त कर्मचारियों और शिक्षकों के संगठन प्रदेश सरकार द्वारा लगातार 18 महीने तक एश्मा लगाकर कर्मचारी समस्याओं पर वार्ता न करके कुचलने के प्रयास किया जा रहा हे।