संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर भारत विकास परिषद संस्कार की स्थानीय शाखा ने रविवार को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के तहत वृहद वृक्षारोपण और पौध वितरण का आयोजन यहां सिद्धार्थ महाविद्यालय के प्रांगण में किया। इस अवसर पर हुई बारिश ने कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया। पौधे वितरण कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ संरक्षक अजेंद्र गौर जिला महासचिव प्रसापा , सूरज सिंह शाक्य प्रबंधक सिद्धार्थ महाविद्यालय, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हरिमोहन राजपूत ,विनोद मिश्रा, शाखा अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता , एवम् पदाधकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विनोद यादव, ओमकार सिंह एवम् विनोद बाबूजी जिला सहकारी समिति ने कहा कि भारत विकास परिषद संस्कार की प्रकृति के संरक्षण की मुहिम निश्चय ही एक सराहनीय है। सचिव जवाहर लाल शाक्य एवं जितेंद्र यादव, डायट प्रवक्ता मनोज यादव एवम् प्रमेश पाल ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधों का रोपण करने का विचार रखा, बलवीर सिंह, , शशिभूषण सिंह, ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में आम, शहतूत, शहजन,नीम, पापुलर,जामुन,अमरूद ,नीबू, आंवला आदि के पौधे वितरित एवम् रोपित किए गए। कार्यक्रम में प्रभारी विनय यादव, अतुल गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष गणेश यादव, विनोद शर्मा, धर्मवीर सिंह, प्रमेश पाल,नरेंद्र यादव, राजीव गुप्ता, सार्देव यादव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।